प्रधान व सचिव की लापरवाही से ग्राम में नही हो रही महीनो से सफाई कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

अमित गुप्ता संवाददाता।
कालपी /जालौन सूबे की सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करती हैं कहती हैं की शहर से लेकर गांव तक नहीं रहेंगी कोई गंदगी, शहर की तरह ही चमकेगे हर गांव।
बताते चले महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम दहेलखंड के ग्रामीणों ने एक ही मुलाकात में पत्रकारों को बताया की ग्राम में लगभग दो महीने से सफाई नही कराई गई है जिससे ग्राम में कई जगह कचड़े का अंबार लगा हुआ है ग्राम की नालियां भी गंदगी से लबलबा रही इस गंदगी की वजह से ग्राम में बीमारियां भी बढ़ रही है जिम्मेदार मौन बने बैठे हुए हैं इस विषय में जब प्रधान व सचिव से बात करते हैं तो हम ग्रामवासियों को कोई जवाब नही देते। हम सभी ग्राम वासी ग्राम प्रधान, सचिव व सफाई कर्मचारियों से बहुत परेशान हैं पत्रकारों के माध्यम से आलाधिकारी तक हम सभी ग्रामवासियो अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं ताकि इन लापरवाह प्रधान, सचिव व सफाई कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही हो सके।ग्रामीणों ने बताया की सफाई कर्मचारी तो आते हैं लेकिन ग्राम में सफाई नही करते हैं ग्राम प्रधान के यहां जाकर साइन करके वापस चले जाते हैं ।
ग्रामवासियों ने यह भी कहा की अगर इस गंदगी से जल्द ही छुटकारा नही मिलता है तो हम सभी ग्रामवासी उपजिलाधिकारी के यहां जाकर शिकायत भी करेंगे। ग्राम वासियों में काफी रोष देखने को मिला। अब सवाल यह उठता है की हर ग्रामों में ग्रामवासी बडी ही उम्मीद से एक ग्राम प्रधान चुनते हैं की हम सभी ग्रामवासियों की कर छोटी बड़ी समस्या को प्रधान देख सके पर यहां पर ग्राम प्रधान व सचिव इतने लापरवाह है की वह कोई समस्या को देखना ही नही चाहते अब तहसील व जिले स्तर पर बैठे आलाधिकारी इस मामले पर क्या लेते हैं संज्ञान या यू ही ग्राम वासी गंदगी के होंगे शिकार क्या कर्मचारियों की रहेंगी बल्ले बल्ले।
What's Your Reaction?






