राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंर्तगत 361 दिव्यांगों को वितरित किये गए उपकरण

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन शनिवार को विकाश खंड के प्रांगण में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत बरिष्ट नागरिको हेतु जीवन सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 361 दिव्यांगों लाभार्थियों को 1643 उपकरणों का वितरण किया गया जिसमे व्हीलचेयर,चश्मा,दांत,रीड की बैल्ट,बाकर,गर्दन का पट्टा,आदि उपकरण का वितरण किया गया
इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शल्या ने कहा कि दिव्यांगजनो को योजना का लाभ दिया जा रहा है जो दिव्यांग रह गये है उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा उनको भी योजना का लाभ दिया जायेगा
इस दौरान व्लाक प्रमुख लक्ष्मी देवी,जिला पंचायत सदस्य अतर सिंह पाल,एडीओ रितेश कुमार,नुसरत बाबू,ग्रिजेस चंद्र जेई,प्रधान सुरेश पाल,नवनीत मिश्रा,भारतीय कृषिम अंग निर्माण निगम एलिम्को अवर प्रबंधक चंदन कुमार चांद,अवर प्रबंधक विकास कुमार,विशेषज्ञ बृजेश शुक्ला आदि दिव्यांगजन मौजूद रहे
फ़ोटो परिचय
सीन,1,2,दिव्यांगजनो को उपकरण वितरित करते अतिथि,व मौजूद लोग
What's Your Reaction?






