स्कूल में फूलमालाए पहनाकर बच्चों को किया स्वागत

Jun 28, 2024 - 18:10
 0  109
स्कूल में फूलमालाए पहनाकर बच्चों को किया स्वागत

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कदौरा/जालौन यूपीएस कुसमरा बावनी में आज बच्चों के नये सत्र में ग्रीष्मकालाीन अवकाश के बाद पुन‘ स्कूल आने पर अघ्यापकों ने बच्चों को फूलमालाएं व पुष्प भेटकर बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान नई दिल्ली में यूनोप्स और टेरी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य, स्वच्छता, एवं

जलवायु परिवर्तन आदि विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले बच्चो को मुह मीठा करवाया गया। उन्होने अपने अनुभव सुनाए। इस दौरान नैन्सी एवं पावनी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव हमारे जीवन में कई प्रकार के प्रभाव पड़ रहे हैं। हमें अपने गॉव के पर्यावरण को साफ सुथरा बनाना है। कुसमरा बावनी की यूपीएस कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता ने कहा सभी बच्चों को नियमित स्कूल आना हैं। अब पढ़ाई नये सत्र में ग्रीष्मकालाीन अवकाश के बाद पुनः आरम्भ हो गई है। इस दौरान जल जीवन मिशन के देवेन्द्र गॉधी, विद्यालय के शिक्षक मुकेश सिह, संदीप सिंह, कपिल वर्मा, मधुदेवी, पंचायत सहायक आकाक्षॉ, सोनी देवी, मीना देवी, सिमिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

खबर न0 02 

संचालन एवं रखरखाव पर प्रशिक्षण आयोजित 

0जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के पदाधिकारियों को योजना के संचालन एवं रखरखाव पर प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हे प्रशिक्षित किया गया। ग्राम इटौरा बावनी, परौसा एवं निस्वापुर, कुसमरा बावनी आदि ग्रामो में प्रशिक्षण आयोजित किये गये। ग्राम कुसमरा बावनी में आयोजित प्रशिक्षण में जल निगम कार्यालय के सिद्वनाथ त्रिपाठी में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले सभी परिवारों को 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन दिये जाने का प्रावधान हैं। वही टैप कनेक्शन से मिलने वाले पानी से महिलाओ को पानी भरने वाले लगने वाले समय की वचत होगी। 

जल जीवन मिशन में युनोप्स से जिला सलाहकार देवेन्द्र गॉघी ने कहा कि इस योजना के संचालन एवं देखरेख सामुदायिक सहभागिता से ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के द्वारा ग्राम पंचायत का सहयोग लेते हुए की जाएगी। उन्होने कहा कि बीडब्लयूएससी के द्वारा अपने गॉव की नियमावली खुद बनाई जायेगी। और ग्रामीणो के सहयोग से लागू की जायेगी। उन्होने कहा कि टेपकनेेक्षन का खुला नही छोडे, पानी की बर्वादी सभी लोग मिलकर रोके । पीने का पानी सभी घरो तक पहुच सके इसके लिये साझा प्रयास करने की जरूरत हैं।

इस दौरान राजकुमार जल प्रहरी ग्राम प्रधान इटौरा बावनी, सुभाषचन्द्र ग्राम प्रधान निस्वापुर, श्रीराम ग्राम प्रधान परौसा, श्रीमती संतोषी कुशवाहा ग्राम प्रधान कुसमरा बावनी, आकांक्षा पंचायत सहायक कुसमरा बावनी, सिद्वार्थ पंप ऑपरेटर निस्वापुर, जसवन्त पंप ऑपरेटर इटौरा बावनी, महेन्द्र सिंह, राजासिह, सरिता, विमल कुमार, गौरव, मंगलसिह, सोनी देवी, मीना देवी, सिमिया, अनुसुइया यादव, प्रीति यादव,, दीपिका, खुषबू, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow