रमेश साहू ने नगर पंचायत अध्यक्ष को दिया शिकायती पत्र

Feb 10, 2024 - 17:59
 0  79
रमेश साहू ने नगर पंचायत अध्यक्ष को दिया शिकायती पत्र

अमित गुप्ता

कदौरा जालौन

कदौरा/जालौन कस्बे के मोहल्ला निवासी रमेश शाहू ने नगर पंचयात अध्यक्ष को दिये शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि मोहल्ले का ही निवासी सुंदरलाल पुत्र झुर्रिलाल अपने जानवरो को बीच सड़क में बांधता है जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और विद्यालय के छात्र छात्राओं को परेशानी होती है,उन्होंने आगे अवगत कराया कि कई बार मोटरसाइकिल सवार जानवरो की बजह से गिर कर चुटील हो चुके है,मोहल्ला निवासी कैलास कुमार,गुड़िया,नंदकिशोर,विश्वनाथ,सुनील आदि ने जानकारी देते हुये बताया कि कई बार उक्त व्यक्ति से जानवर न बांधने के लिये मना किया तो गली गलौच कर मारपीट पर आमादा हो जाता है

इस सम्बंध में नगर पंचयात अध्यक्ष के प्रतिनिधि रविकांत शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में नही है कर्मचारियों को भेज जांच की जाएगी अगर रास्ते मे जानवर बांधे जा रहे तो कार्यवाही की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow