आटा थाना पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन पुलिस अधीक्षक जालौन इराज राजा के सत्य निर्देशन पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग,सट्टा ,मटका,तस्करी, जुआ, जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का घर पकड़ अभियान चल रहा था कि तभी शातिर मोगर की सूचना पर आता थाना में पंजीकृत अभियुक्त मु0अ0स012/2024 धारा 302/323/504/34 भादवि मैं वंछित व 25,000 रुपएये का इनामियां अभियुक्त बृजकिशोर पुत्र स्व राम रतन निवासी भडाडेरा पराशन थाना आटा जनपद जालौन को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 आदत जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी
What's Your Reaction?






