कालपी के हाथ कागज उद्योग पर लगने वाली जीएसटी पर पुनर्विचार करने की संस्तुति

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) कालपी के हाथ कागज उद्योग पर 18% जीएसटी लगाए जाने के मामले को लेकर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विधानसभा में जीएसटी कम किए जाने की मांग की थी। उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर को पत्र लिख कर इस पर पुनर्विचार करने एवं जीएसटी काउंसिल को भी सूचित करने का आदेश दिया है।
कालपी का हाथ कागज उद्योग बहुत ही पुराना उद्योग है सरकार की अपेक्षाओं के चलते यह उद्योग बंद होता चला जा रहा है जिसको लेकर कालपी के हाथ कागज उद्योग के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक विनोद चतुर्वेदी से कालपी के हाथ कागज पर सरकार द्वारा लगाई जा रही 18 प्रतिशत जीएसटी एवं सरकार द्वारा कालपी के हाथ कागज को बिक्री हेतु सरकारी कार्यालय में उपयोग किए जाने की मांग विधानसभा में उठाई थी। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न काल में कालपी के हाथ कागज उद्योग एवं पावरलूम उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार से मांग की थी तथा हाथ कागज उद्योग कालपी को सरकार द्वारा ओ.डी.ओ.पी. योजना के अंतर्गत लिए जाने के बावजूद भी 18% जीएसटी लगाए जाने का विरोध किया गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री ने वाणिज्य कर के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसका परीक्षण करा कर 18% जीएसटी पर पुनर्विचार करने की अपेक्षा की है एवं जीएसटी काउंसिल को भी इस विषय पर लेने की बात कही है।
What's Your Reaction?






