विद्यालय के अंदर रखा विद्युत ट्रांसफर कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार

Feb 24, 2024 - 17:33
 0  82
विद्यालय के अंदर रखा विद्युत ट्रांसफर कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार

कोंच(जालौन) एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को स्वच्छ वातावरण में खेलकूद के साथ-साथ शिक्षा दे रही है जिसके लिए लगातार सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रयास किये जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग द्वारा सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए विद्यालय परिसर में ही ट्रांसफार्मर लगा दिया जिससे कभी भी गंभीर हादसा नौनिहालों के साथ घटित हो सकता है जबकि विद्यालय द्वारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त स्थल में रखें ट्रांसफार्मर के संबंध में लिखित रूप से अवगत कराया गया है लेकिन समस्या जस से तस बनी हुई है और उन्हें छोटे-छोटे बच्चों की परवाह नहीं है उक्त के संबंध में दिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय प्रथम सामी के प्रधानाध्यापक इंचार्ज राय सिंह ने उप जिलाधिकारी सुशील कुमार को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि विद्यालय सामी में बाउंड्री वॉल के अंदर 11000 बोल्ट की विद्युत लाइन व लोकल विद्युत लाइन निकली हुई है और अंदर विद्युत ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है और कई बार विद्युत तार बाउंड्री वॉल के अंदर टूट कर गिर जाते हैं और बाल बाल हादसा होने से बचा है जबकि छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय में पढ़ने आते हैं और विद्यालय ग्राउंड में खेलते हैं किसी दिन उन बच्चों के साथ कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है प्रधानाध्यापक इंचार्ज ने एसडीएम से अनहोनी होने से पूर्व विद्यालय की बाउंड्री वॉल के अंदर से विद्युत लाइन व लोकल लाइन सहित ट्रांसफार्मर अन्यत्र जगह रखवाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow