गाजे बाजे के साथ बड़ी ही धूमधाम से निकली श्रीमद भागगत कथा की कलश यात्रा

Nov 14, 2024 - 18:27
 0  72
गाजे बाजे के साथ बड़ी ही धूमधाम से निकली श्रीमद भागगत कथा की कलश यात्रा

कोंच (जालौन) नगर पालिका परिषद के पूर्व सभाषद अनिल पटेरिया एवं परीक्षित पं. रमेश चन्द्र पटेरिया एवं श्रीमती श्यामा देवी द्वारा आयोजित श्री मदभागवत कथा के प्रथम दिवस हजारों भागवत प्रेमियों की मौजूदगी में गाजे- बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी कलश यात्रा इतनी भव्य थी कि देखने वाले भी देखते रह गए और हर कोई पूर्व सभाषद अनिल पटेरिया द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन की प्रशंसा करता दिखाई दिया। 

     आपको बता दें कि श्रीमद भागवत कथा के परीक्षित श्रीमती श्यामा देवी पत्नी प्रदीप पं. रमेश चन्द्र पटेरिया द्वारा दिनांक 14 नबम्बर 2024 से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जो प्राचीन रामलला मन्दिर से प्रारंभ होकर नकटी माता मंदिर व मुहल्ला सुभाष नगर होते हुए छावला की पुलिया पहुंची वहां अमर चन्द्र इंटर कालेज होते हुए स्टेट बैंक से चंद्रकुआ चौराहा से पुनः नकटी माता मंदिर होते हुए श्रीमद भागवत कथा स्थल अनिल पटेरिया के आवास पर पहुंचकर विश्रामित हुई जहां पर कथा व्यास पं. जगन्नाथ पीठाधीश्वर श्री राघवदास जी महाराज ने परीक्षित पं. रमेश चन्द्र पटेरिया व पत्नी श्यामा देवी सहित तमाम सनातनीय श्रोताओं को अपने मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराया वहीं आयोजकों ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा 14 नबम्बर 2024 दिन गुरुवार से प्रारंभ होकर 20 नबम्बर 2024 को सुदामा चरित के साथ विराम के उपरांत हवन पूजन होगा और 21 नबम्बर 2024 पूर्ण आहुति एवं भंडारे का आयोजन होगा इस भव्य कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किये साथ साथ चल रहीं थी और जयकारो से समूचा वातावरण भक्ति भाव मे डूबा नजर आया वहीं श्रीमद भागवत कथा के आयोजक अनिल पटेरिया ने श्रीमद भागवत कथा में नगर की देवतुल्य जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर कथा के रसपान करने की अपील की इस अवसर पर 

पारीक्षित पं.श्री रमेश पटेरिया पत्नी श्यामा देवी पं. साकेत पटेरिया पं. प्रभाकर पटेरिया केशव बबेले पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ सरिता आनंद अग्रवाल प्रमोद कुमार शुक्ला लला अमित उपाध्याय नरेश वर्मा दीपक मिश्रा अमित यादव अमित रावत एडवोकेट राजेन्द्र निरंजन वृजमोहन तिवारी राघवेंद्र तिवारी प्रभु दयाल गौतम नंद कुमार तिवारी प्रधव मिश्रा धीरेंद्र गोस्वामी रामानंद कुशवाहा दंगल यादव बिशाल गिरबासिया महावीर यादव अनिल वैद्य हरिश्चंद्र तिवारी राम किशोर पुरोहित जीतू विरगुवां नितिन तिवारी रतन सिंह आचार्य जी रामू पटेरिया मयंक शुक्ला सौरभ शुक्ला सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow