ऑक्सफ़ोर्ड एकेडमी के सस्थापक सोमेश सिंह की पुण्यतिथि पर किया गया रक्तदान

Feb 29, 2024 - 07:42
 0  22
ऑक्सफ़ोर्ड एकेडमी के सस्थापक सोमेश सिंह की पुण्यतिथि पर किया गया रक्तदान

 जिला संवाददाता कृष्णकांत( के 0के )श्रीवास्तव जालौन 

उरई, जालौन। ऑक्सफ़ोर्ड एकेडमी के संस्थापक रहे सोमेश सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को इंदिरा पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ व्यापारी मंडल के प्रदेश महामंत्री दिलीप सेठ व हरिओम बाजपेई, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्यनायक,व्यापारी संतोष गुप्ता, साबिर खान मुन्ना, और वरुण सिंह परमार्थ,ने किया। शशि सोमेश सिंह नें कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, किसी के एक यूनिट रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सालय से आये चिकित्सक प्रभाष ने सभी को रक्त दान कार्ड प्रदान किए। रक्तदान शिविर में लगभग 15 लोगों नें स्‍वैच्छिक रक्‍तदान किया। जिसमें रविंद्र चौधरी, सरताज अंसारी, मो कबीर, सोहिल खान, ध्रुव, अभिषेक गुप्ता, डॉ अंकुर शुक्ला, कुमारेन्द्र सिंह सेंगर, सौरभ सुहाने, डॉ ममता स्वर्णकार, सोमेश सोमेंद्र सिंह इत्यादि लोगों नें रक्तदान किया। 

इस मौके पर धीरेन्द्र जादौन, राजीव, सुरजीत सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, पूजा सेंगर, रेखा वर्मा, स्वर्णलता सेठ, संध्या चौहान, श्रद्धा सेंगर, संगीता अलीम सर, डॉ ममता स्वर्णकार मौजद रही।रक्तदान कराने वाली टीम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अनुपम मिश्रा, सुशील चंद्र द्विवेदी एलटी,कृष्ण कन्हैया एलटी, राकेश साहू एलटी, गीता भारती काउनसलर, नितीशा तिवारी स्टॉफ नर्स,निधि आफ़ताब टीम मौजूद रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow