केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन

Mar 2, 2024 - 08:43
 0  63
केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन

रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन

उरई (जालौन) जालौन वासियों के लिए राहत भरा समाचारअभी तक जनपद वासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए लखनऊ , कानपुर, झाँसी के पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज से जालौन जनपदवासियों के लिए पासपोर्ट बनने का काम जिला मुख्यालय उरई स्थित मुख्य डाकघर से शुरू किया जाएगा । जहाँ बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा , सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और दीप प्रज्जवलित करके किया ।

केंद्रीय राजयमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने उरई के पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट ऑफिस की शुरुआत करते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जालौन के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात है यहां के लोगों को अब बार-बार कानपुर झांसी लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कागजों की पूरी प्रक्रिया उरई में ही पूरी होगी, जिससे उन्हें जल्द से जल्द पासपोर्ट मिल जाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने बताया कि यहां के लोग कई दिनों से इसकी मांग कर रहे थे जिसके बाद विदेश मंत्रालय को इसके लिए पत्र लिखा था जिनके अनुमोदन पर जालौन के लोगों के लिए यह सुविधा मिलनी शुरू हुई है, अभी उरई के पोस्ट ऑफिस में इसका कार्यालय बनाया गया है जल्द से जल्द इसे नया भवन भी मिल जाएगा।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की मंशा के अनुसार लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 49 जनपद आते है जिसके तहत आज जालौन में 32 वां पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया गया है जिससे यहाँ के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कहीं भटकना न पड़े । उरई में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाने से स्थानीय नागरिकों ने ख़ुशी जाहिर की है और इसे भारत सरकार का सराहनीय कार्य बताया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow