आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित ने एसपी को सौपी शिकायत

Dec 12, 2024 - 18:54
 0  80
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित ने एसपी को सौपी शिकायत

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) मुकदमा दर्ज होने के एक माह बाद भी थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किये जाने के मामले को लेकर पीड़ित संतोष कुमार पुत्र स्व. रामदास पांचाल निवासी मुहल्ला चुर्खीवाल कोतवाली जालौन ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 17 नवम्बर 2024 को थाना जालौन में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 365/24 धारा 191 (2) न्यायालय के आदेश पर दर्ज करायी थी। पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी एवं विवेचक सुरेशचंद्र आरोपियों के प्रभाव में है यहीं कारण है कि मुकदमा दर्ज होने के एक माह बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।विवेचना अधिकारी ने प्रार्थी व प्रार्थी के घर वालों के बयान तक अंकित नहीं किये है तथा नक्शानजरी भी तैयार नहीं किया है। इस मामले के संबंध में प्रार्थी ने 20 नवंबर शिकायती पत्र दिया था लेकिन आज तक न तो घटना के विवेचना अधिकारी बदले गये और न ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए।जिसकी बजह से आरोपी निरंतर परिजनों को जान से मारने की धमकी देते घूम रहे है।आरोप है कि आरोपियों को विवेचना अधिकारी का संरक्षण मिल रहा है ऐसी स्थिति में न्याय मिलना कठिन होता जा रहा है।पीड़ित एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow