सपाइयों ने प्रदर्शन कर किसानों को मुआवजा देने तथा बिजली बिल माफ करने की उठाई मांग

Mar 4, 2024 - 20:10
 0  47
सपाइयों ने प्रदर्शन कर किसानों को मुआवजा देने तथा बिजली बिल माफ करने की उठाई मांग

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) रविवार को कालपी तहसील क्षेत्र के ग्रामों में ओलावृष्टि एवं बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसलों के प्रभावित कृषकों को मुआवजा तथा शासकीय मदद दिलाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निदान करने की मांग उठाई है।

सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी अजहर बेग, सपा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा, नगर अध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्रित हो गए। नारेबाजी करते हुए सपाई उपजिलाधिकारी के कक्ष में पहुंचे। वहीं पर मौजूद क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में सपाइयों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते कई दिनों से बरसात के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे जनपद के खेतों में संपूर्ण फसलों को नुकसान पहुंचा है। सभी फसलें बर्बाद हो जाने से कृषक परेशान है, यह एक बड़ी आपदा है। सपाइयों ने हालातो को गौर करते हुए किसानों को उचित मुआवजा देने कृषक ऋण तथा बिजली नलकूप के बिल माफ करने की मांग उठाई है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों के द्वारा गांव-गांव में क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे कराए जा रहे हैं।

इस मौके पर जयवीर सिंह, इकबाल अहमद, सभासद दिनेश वर्मा, अनुकूल कुशवाहा, विवेक गौतम, आशीष सिंह, कल्लू नेता, जैनुल आब्दीन, आसिफ अख्तर, राजकुमार वाल्मीकि, तन्वीर, डॉ. पुनीत कुमार, अखिलेश यादव, सर्वेश पाल, ओवैस पठान, रामखिलावन, सज्जन तिवारी, शिवम यादव, मो. दानिश समाजवादी, मो. साबिर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow