उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

Mar 4, 2024 - 20:08
 0  25
उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

जिला संवाददाता

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा में मरीज को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन करके कई विषयों पर चर्चा की गई।

उपजिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में उदनपुरा के चीफ फार्मासिस्ट डॉ. राकेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट से चिकित्सालय की कई मूलभूत सुविधाओं को प्रदान कराया जाना है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सालय में मरीजों को सुख सुविधाओं के बजट से सामान क्रय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समिति के सिद्धांतों के अनुरूप रोगियों के कल्याण के लिए हर बेहतर कदम उठाए जाएंगे। आवश्यकता होने पर जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को भी इस विषय में अगवत कराया जाएगा। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वयक बृजभूषण तिवारी, समाजसेवी सलीम अंसारी, नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह समिति के सदस्य मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow