समय से पहले स्कूल बंद कर भाग जाने बाले अध्यापको पर कार्यवाही कब?

Aug 13, 2023 - 18:46
 0  149
समय से पहले स्कूल बंद कर भाग जाने बाले अध्यापको पर कार्यवाही कब?

रिपोर्ट अमित गुप्ता 

कालपी /जालौन तहसील कालपी के ग्राम पंचायत बाबई व इंगुई व कालपी मे भी कई विद्यालयों को बन्द पाया गया जिला जालौन के प्रथमिक विद्यालय मैं अध्यापक द्वारा अपनी मर्जी से आने जाने का कोई समय नहीं है जब चाहे आ जाएं और जब चाहे चले जाएं आने जाने का कोई टाइम निर्धारित नहीं है जहां एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के सख्त आदेश हैं अधिकारियों और अध्यापकों के बीच किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जालौन में शासन के आदेशों की उड़ाई गयी जमकर धज्जियां धज्जियां 

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की उड़ाई गयी धज्जियां

सभी सरकारी विद्यालय खोले जाने के निर्देश के बावजूद भी जनपद के विद्यालयों में महज खाना पूर्ति करके बन्द किये विद्यालयों में लटकते मिले ताले बीएसए क्यों नहीं करते कार्रवाई

जबकि विद्यालयों को 8:00 से 2:00 तक खोले जाने का समय है।

कई गाँवों में तो महज एक घण्टे के लिए ही खोले विद्यालय फिर खाना पूर्ति करके किया बन्द।

समय से पहले विद्यालयों को बंद करके अपने घर पर आराम फर्माने चले गये अध्यापक।

बेसिक शिक्षा अधिकारी को कई बार फोन लगाने पर नही उठा फोन

बड़ा सवाल-कहीं जिले की कमान संभाल रहे शिक्षा विभाग में तैनात बीएसए साहब अपने लाडलों को बचाने का तो नही कर रहे काम

खबर चलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी अलापते है जांच का राग

बीएसए द्वारा अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगने का खेल होगा शुरू यह उनका रोज का काम है

जवाब के नाम पर अध्यापकों के पास ज्ञान का भरा है भंडार,बीएसए को घुमाने की भी है विद्यालय में तैनात अध्यापकों के अंदर हुनर की बात है

कार्यवाही के नाम पर की जाएगी महज खानापूर्ति की जाती है

आखिर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने में क्यों है बीएसए साहब मौन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow