मौनी मंदिर के सामने लगने वाली सब्जी मंडी में लगा रहता है जाम का झाम
रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
उरई (जालौन) शहर के शहीद भगतसिंह चौराहा से रीजेंसी होकर मौनी मंदिर की ओर जाने वाली रास्ते में सड़क के दोनों ओर फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने दुकानें लगाकर जाम का झाम पैदा कर रखा है। जिससे वहां से निकलने वाली आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।शहर के गणमान्य लोगों ने सड़क फैले अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग उठाई है। जिससे आम जनता को सड़क से निकलने में राहत मिल सके।
बतातें चले कि शहीद भगतसिंह चौराहा के आगे से रीजेंसी होटल होकर राठरोड़ मौनी मंदिर को जाने वाली सड़क के दोनों ओर फुटकर सब्जी विक्रेताओं अवैध रूप से अतिक्रमण कर लेने की बजह से आम रास्ते में जाम के झाम की स्थिति पैदा इस कदर पैदा हो जाती है जिससे लोगों का पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। उधर दोपहिया वाहनों एवं ई- रिक्शा आदि के निकलने से रोड़ पर घंटों जाम लग जाता है।शहर के गणमान्य लोगों ने जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष से मांग की है कि सड़क के आसपास से अतिक्रमण हटवाया जाये जिससे आम जनता को निकलने में राहत मिल सके।
What's Your Reaction?