विधायक ने डीएम से ओलावृष्टि तथा बारिश से नष्ट फसलों के प्रभावित किसानों को तुरंत सरकारी मदद देने की उठाई मांग
रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
उरई (जालौन) कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय से मुलाकात करके कालपी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में ओलावृष्टि एवं बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई फसलों के प्रभावित कृषकों को मुआवजा तथा शासकीय मदद दिलाने की मांग की है। डीएम ने भरोसा दिया है कि सर्वे कराकर प्रत्येक पीड़ित किसानों को शासकीय सहायता प्रदान की जायेगी। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी, एडीएम तथा उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि कई दिनों से बरसात तथा ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे खेतों में संपूर्ण फसलों को नुकसान पहुंचा है। सभी फसलें बर्बाद हो जाने से कृषक परेशान हैं, यह एक बड़ी आपदा हुई है। उन्होंने बताया कि किसानों के फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड बने हुये हैं। किसानों का खाते से बीमा का प्रीमियम वसूल किया जाता है। इसलिए बीमा कंपनी से पीड़ित किसानों को बीमा की धनराशि उपलब्ध कराई जाये। जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बने हैं।उन प्रभावित कृषकों को भी फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाये। क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी से फसलों का उचित मुआवजा देने कृषक ऋण तथा बिजली नलकूप के बिल माफ करने की मांग उठाई है। विधायक ने शिकायती लहजे में कहा कि सर्वे के दौरान लेखपालों तथा राजस्व कर्मियों के द्वारा निष्पक्षता बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपालों तथा राजस्व कर्मचारियों के द्वारा गांव-गांव में क्षतिग्रस्त फसलों के सर्वे कराया जा रहा हैं। शासन द्वारा निर्धारित शासकीय सहायता प्रभावित किसानों को दिलाई जाएगी।
फोटो - विधायक विनोद चतुर्वेदी
What's Your Reaction?