जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट मानस सभागार में की समीक्षा बैठक समीक्षा, प्रमुख विंदुओं पर हुई चर्चा

Jun 28, 2023 - 17:17
 0  40
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट मानस सभागार में की समीक्षा बैठक समीक्षा, प्रमुख विंदुओं पर हुई चर्चा

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया। जनपद की जिला अधिकारी  नेहा प्रकाश ने जिला सलाहकार साख समिति एवं जिला सलाहकार समीक्षा समिति की बैठक में ऋण जमानुपात, वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित ऋण वसूली आदि शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि प्राप्त होने वाली ऋण पत्रावलीयों को समय से निस्तारित करें, किसी भी स्तर पर पत्रावलीयों को लंबित न रखा जाए साथ ही अस्वीकृत की गई पत्रावलीयों पर कारण सहित नोट भी लिखा जाए।

वहीं जिलाधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित पशुपालन विभाग एवं मत्स्य विभाग की ऋण आवेदन पत्रावलियों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त संबंधित विभागध्यक्ष एवं बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय स्थापित कर लंबित पड़ी हुई पत्रावलीयों को शीघ्र निस्तारित कराएं साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करें ।

अपनी इस बैठक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों को जिलाधिकारी ने आदेशित किया की अगली बैठक में अपनी प्रगति रिपोर्ट अच्छी रखें साथ ही प्रत्येक योजनाओं की अलग- अलग पत्रावली सूची भी उपस्थित हो। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लेनदेन कार्य को समय से पूर्ण किया जाए बेवजह समय की बर्बादी न कराएं।

ज्ञात हो कि इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण द्विवेदी, जिला अग्रणी प्रबंधक राजीव सिंह, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी सहित बैंक शाखा प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow