नगर विकास में पालिका का एक और कदम 30लाख की लागत से लगेंगी 74 स्ट्रीट लाइट
कोंच(जालौन) नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा नगर विकास में लगातार प्रयास किया जा रहा है जिससे नगर को सुंदर स्वच्छ व सुसज्जित बनाया जा सके और उनके विकास कार्यों में भरपूर सहयोग क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन द्वारा दिया जा रहा है इसी को लेकर दिन शुक्रवार को मार्कण्डेश्वर तिराहे पर 74 स्ट्रीट लाइट स्थापना हेतु विधायक व पालिकाध्यक्ष ने भूमि पूजन करते हुए 30 लाख रुपये की लागत से लगने वाली स्ट्रीट लाइटों को हरी झंडी दे दी उक्त स्ट्रीट लाइटें नदीगांव रोड स्थित एबेनेज़र स्कूल से मार्कण्डेश्वर तिराहा होते हुए उरई रोड स्थित मुंसिफी तक लगाई जानी है जिससे नगर के उस क्षेत्र को जगमग किया जा सके इस दौरान अवर अभियंता अरुण कुमार ठेकेदार अमित उपाध्याय मयंक मोहन गुप्ता जीतेन्द्र बिनय प्रताप सिंह बिकास पटेल सुनील शर्मा आनंद गुप्ता अशोक गुर्जर ऋषि अग्रवाल नरेंद्र विश्वकर्मा सुनीलकांत तिवारी विशाल ठाकुर रामजी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?