जिठानी से परेशान देवरानी ने प्रभारी अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
कोंच (जालौन) थाना कैलिया के ग्राम ऊंचा गांव डावर निवासिनी नंदिनी पत्नी मनोज ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि मेरी जिठानी साधना पत्नी धर्बेन्द्र मुझे परेशान करती है और मेरे पति को बार बार फोन करके अपने घर बुलाती है जब मै अपने पति को मना करती हूं तो वह मुझे मरते पीटते हैं वहीं मेरे जेठ मेरे साथ गाली गलौच करते हुए उल्टा सीधा बोलते है नंदिनी ने प्रभारी अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?