पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर पर कार्रवाई: प्रशासन ने लखनऊ की 1 करोड़ 20 लाख की संपत्ति कुर्क की
रोहित गुप्ता/ सुरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव मुन्ना
सादुल्लानगर/बलरामपुर ।जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव , उपजिलाधिकारी उतरौला स्वपनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना सादुल्लानगर बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में जनपद बलरामपुर में भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 27.06.2023 को जिलाधिकारी बलरामपुर के वाद संख्या 385/2020 व बलरामपुर पुलिस की आख्या पर विचारोपरान्त दिनाँक 27.04.2022 को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत भू- माफिया आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनो के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति स्थित सेक्टर 16 बी /03 वृन्दावन योजन संख्या 4 जनपद लखनऊ मे स्थित भूखण्ड कुर्क/जब्त की गई जिसका विवरण निम्नवत है।सेक्टर 16 बी /03 वृन्दावन योजन संख्या 4 जनपद लखनऊ मे स्थित भूखण्ड ( करीब 2200 वर्ग फीट) उक्त जप्त/कुर्क सम्पत्तियो की अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 20 लाख रूपया है। इसके पूर्व में भी भू-माफिया आरिफ अनवर हाशमी गैंग की लगभग 114 करोड़ 67 लाख रूपया ( एक सौ चौदह करोड़ सड़सठ लाख रूपया ) की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जब्त/कुर्क किया जा चुका है । जिसमे उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर लखनऊ अविनाश रावत उपनिरीक्षक रमेश दीक्षित थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर, वरिष्ट उप निरीक्षक विनोद पाण्डेय थाना पीजीआई लखनऊ महिला कास्टेबल शशिकला सिह थाना पीजीआई लखनऊ लेखपाल शिवसागर पाल उपस्थिति रहे।
What's Your Reaction?