हजरत मुस्लिम की शहादत पर निकला जुलूस

Jun 28, 2023 - 18:41
 0  19
हजरत मुस्लिम की शहादत पर निकला जुलूस

रोहित गुप्ता 

उतरौला/बलरामपुर हज़रत इमाम हुसैन के भाई हज़रत मुस्लिम की शहादत पर उतरौला मोहल्ला सुभाष नगर से बड़ा इमामबाड़ा से एक कदीमी जुलूस व शबीह ए ताबूत शिया सम्प्रदाय द्वारा बीते दिन देर सन्ध्या बरामद हुआ जो कि पूरे मोहल्ले में गश्त करते हुवे मोहल्ला पटेल नगर हो कर पुनः बड़ा इमामबाड़ा में सम्पन्न हुवा ।

लोगो द्वारा बताया गया कि हज़रत इमाम हुसैन कूफियो द्वारा बुलावा मिलने पर जब कर्बला के लिये निकले तो उन्होंने पहेले अपने चचा के बेटे हज़रत मुस्लिम को कूफ़ा भेज कर वहाँ के हालात को जानना चाहा पर हज़रत मुस्लिम को कूफियो द्वारा धोखा दिया गया वहाँ के शासक जो कि यज़ीद का कारिंदा था उसके द्वारा हज़रत मुस्लिम को घेर कर भूखा प्यासा कत्ल कर दिया गया जिसको याद कर लोगो ने अश्क बहाया अंजुमन कमरे बनी हाशिम के नोहखवान मास्टर शारिब अली हसन जाफर हुसैन मशरकैन ने नोहा पढ़ा अंजुमन के सदस्यों मास्टर हसन अनुश जावेद फूलमियाँ तालिब शाज़िब राजा दानिश अशरफ राशिद अलहम्द अल्लू सज्जाद सुहैल सखिब आदि ने सीनाजनी किया जुलूस में मौलाना सिब्ते हैदर

पेश नमाज़ जामा मस्जिद उतरौला आदिल हुसैन रज़ा हसन सैय्यद अली गुलचैन मुस्सयब जाफ़री अम्बर रिज़वी फ़ज़ल जाफ़री समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow