बलरामपुर में पुलिस ने की दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल: एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, रबर बुलेट चलाने की दी गई जानकारी

Jun 28, 2023 - 18:33
 0  21
बलरामपुर में पुलिस ने की दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल:  एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, रबर बुलेट चलाने की दी गई जानकारी

रोहित गुप्ता 

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में विषम परिस्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। आपात स्थिति में पूरी तैयारी के साथ जाने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में बुधवार को क्षेत्राधिकारी ललिया लाइन्स राधारमण सिंह के द्वारा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, अभियोजन कार्यालय, न्यायालय सुरक्षा में नियुक्त अधिकारी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में बलवाइयों व दंगाइयों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान उपस्थित सभी पुलिसकर्मियो को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात परिस्थिति का सामना करने के लिए सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखें।

सावधानी बरतने की दी जानकारी

मॉकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे पंप एक्शन गन, आंसू गैस के सेल, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, रबर बुलेट आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी देकर उनको चलाने का अभ्यास कराया गया एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया l उपकरणों हथियारों के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow