राजकीय मेडिकल कालेज में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर बुंदेली सेना ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

Mar 13, 2024 - 07:10
 0  31
राजकीय मेडिकल कालेज में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर बुंदेली सेना ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन) बुंदेला सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर राजकीय मेडिकल कालेज उरई में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को भेंजकर बुनियादी सुविधाओं को बहाल किये जाने की मांग उठाई।

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष शिवम चौहान (सानू नादई) के नेतृत्व में राजासिंह, डा. आशाराम बुंदेलखंड संयोजक, पुष्पेन्द्र सिंह, विशाल सिंह औंता, लक्ष्य चौहान, रमाकांत सिंह, दीपक सिंह, मानवेंद्र सिंह सोनू, धर्मेंद्र सिंह मौनू, अनुराग, श्रीराम प्रजापति आदि कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को भेंट करते हुए बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज उरई में विगत चार माह से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी है जिससे मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद के दूरदराज क्षेत्र से आने मरीजों भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा गरीब मरीजों को पैसा खर्च करके बाहर से अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि विगत दिनों अनेक प्रकरणों में देखा गया है कि मरीजों को राजकीय चिकित्सालय से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।उन्होंने मेडिकल कालेज की ब्यवस्थाओं में सुधार की मांग जिलाधिकारी से उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow