₹25000 का इनामिया हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Mar 13, 2024 - 07:13
 0  298
₹25000 का इनामिया हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

 कुठौन्द जालौन  बताते चलें जनपद में दिनांक 18.02.24 को थाना कुठोन्द क्षेत्रांतर्गत जालौनी माता मंदिर के पास शाम को एक दंपति के साथ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल कर लूट की घटना हुई थी । घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था ।एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए घटना स्थल के आस पास से लेकर सभी आने जाने वाले रास्तों का cctv केमरे तथा मुखविरो को एक्टिव किया गया व अन्य साक्ष्य एकत्र किए गए तथा कई पुराने अपराधियों से भी पूछताछ आदि की गईं जिसमे कुछ लोगो के नाम प्रकाश में आये ।जिनको वांछित कर पुरस्कार घोषित किया गया तथा टीम द्वारा लगातार गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा था ।इसी क्रम में आज मुखविर की सूचना पर जलौनी माता के पास चेकिग की जा रही थी ।तभी संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फ़ायरिंग की गई । जिसमें टीम बाल बाल बची । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवावी फ़ायरिंग की गई जिसमें 25 हज़ार रुपए का ईनामिया जनपद औरैया के थाना अयाना का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त (एचएस न.31 A ) व सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिज़वान उर्फ़ डूंडा उर्फ़ लूला तथा जनपद इटावा के थाना बकेवर का हिस्ट्रीशीटर O 2 -- अभियुक्त (एचएस न.167 A) पंकज उर्फ़ रंगोली दोनों गोली लगने से घायल होने पर गिरफ़्तार हुए! अभियुक्तगणों के पास से भारी मात्रा में लूटे हुए आभूषण ,23 हज़ार412 रुपए नगद व 0 २ अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस , एक फर्जी आधार कार्ड (अभियुक्त पंकज) व एक चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद हुई ।दोनों घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया ।उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा जनपद जालौन व आस पास के कई जनपदो में लूट की घटना क़ारित करना बताया गया जिसकी संबंध में जानकारी की जा रही हैं जानकारी के उपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई इस मौके पर एस ओ जी प्रभारी मय टीम व सर्वलांस प्रभारी मय टीम एवं थाना अध्यक्ष केo पी कुठोद मय टीम थाना कुठोद जनपद जालौन की सक्रियता के चलते की कामयावी हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow