सर्वसम्मति से अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य करने का लिया फैसला

Mar 13, 2024 - 07:07
 0  55
सर्वसम्मति से अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य करने का लिया फैसला

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी (जालौन) मंगलवार को अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार की अध्यक्षता में आमसभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछले दिनों से चल रही राजस्व न्यायालयों की हड़ताल को स्थगित करने का फैसला सर्वसम्मति से लेकर 13 मार्च से वकीलों के द्वारा राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य करने का निर्णय लिया गया है। तहसील परिसर में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बार संघ अध्यक्ष ने बताया कि 20 फरवरी से विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत चल रहे थे। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया है कि हड़ताल को स्थगित किया गया है तथा 13 मार्च से सभी अधिवक्ता उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय तथा नायब तहसीलदार न्यायालयों के न्यायिक कार्य करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow