थाने के बाउंड्री के समीप खड़ी बोलेरो कार चोरी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी
वीरेंद्र सिंह सेंगर
बेला औरैया। थाना परिसर की बाउंड्री के समीप खड़ी बोलोरो बीती रात्रि को लगभग 3 बजे अज्ञात चोरो ने बेला थाना परिसर की दीवार के निकट खड़ी बोलेरो कार ले उड़े। सुबह उठकर जब कार स्वामी लाखन पोरवाल पुत्र लालाराम निवासी बेला थाने के सामने ने देखा कि उसकी बोलेरो कर गायब है तत्काल उसने थाना बेला घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह 11 मार्च को अपनी रिश्तेदारी की बारात से लौट कर लगभग 3 बजे अपने घर के सामने थाने परिसर की दीवाल के पास बोलोरो खड़ी करके अपने घर सोने चला गया जब वह सुबह जागा तो उसने अपनी बोलेरो को वहां से गायब पाया जिसे देखकर बोलेरो स्वामी के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसने घटना की जानकारी थाना प्रभारी बेला विनेश कुमार को दी। मामला थाने के पास का होने की वजह से थाना प्रभारी निरीक्षक विनेश कुमार ने घटना की सूचना क्षेत्रा अधिकारी बिधूना अशोक कुमार को दी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार बताया की घटना की जांच की जा रही है आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खगाले जा रहे हैं जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। थाने के समीप हुई चोरी की घटना से आम जनमानस में चर्चा का विषय बनी हुई है।
एक और कार चोरी का हुआ प्रयास वारदात करने में असफल रहे सीसीटीवी में हुए कैद
बेला। बेला थाना क्षेत्र के बिधूना रोड निवासी संतोष पांडे पुत्र श्रीचन्द्र प्रसाद निवासी बेला ने बताया कि उनके दरवाजे पर खड़ी उनकी इंडिगो कार अज्ञात कार सवार चोरों द्वारा चुराने का प्रयास 2.30 पर किया गया लेकिन लेकिन गाड़ी का गेट खोलते ही उसमें लगे सेंसर से अलार्म बजने लगे। यह सुनते ही कर भाग खड़े हुए वह घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हुए इंडिगो कर चुराने की प्रयास वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बिनेश कुमार ने बताया टीम बना कर जांच की जा रही है सीसीटीवी कैमरा को चेक किया जा रहा है शिकायती पत्र पर अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है जल्द ही अनावरण किया जाएगा
What's Your Reaction?