जन सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ की समीक्षा बैठक

Mar 13, 2024 - 07:17
 0  54
जन सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ की समीक्षा बैठक

रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन

उरई जालौन उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जनसुविधाओं को आम नागरिक तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होने अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन सुबह स्वयं मौजूद रहकर, अभियान चलाकर नाला, सड़क आदि की साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चैबन्द रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शहर में गन्दगी करने, सड़क पर कूड़ा फेकने वालों व कूड़ा करकट जलाने वालो के विरूद्ध जुर्माना के साथ-साथ दण्डात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी हैं।उन्होने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम व जल संस्थान को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में जनपद के विभिन्न क्षेत्र से पानी की शिकायतें प्राप्त होती है,

 इसके लिये अभी से अपनी तैयारियां पूर्ण कर ले। यह सुनिश्चित करें कि गर्मी के मौसम में शहर हो या गावं कही पर भी पानी की समस्या का सामना आम नागरिकों को न करना पड़े, पर्याप्त पानी के टैंक आदि संसाधन मौजूद रहे।उन्होने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक हैं,

 इसके लिये रोस्टर अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। उन्होने विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु ओवर लोड ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्वि नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने तथा ओवर लोड लाईनों को विभाजित, साथ ही जर्जर तारों को निर्धारित समय में त्वरित ठीक करने का कार्य किया जाये। 

उन्होने कहा कि विद्युत कार्मिक उपभोक्ताओं के हित में कार्य करें, उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान भी करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, उपजिलाधिकारी उरई/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई सुरेश पाल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow