नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Mar 13, 2024 - 17:45
 0  50
नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) -विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें नायव तहसीलदार, सुधीर कुमार, ने राजस्व से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उन्होंने यह भी बताया की फसल नुकसान हेतु एक करोड़ मुआवजा आया था जिसे लाभार्थी किसानों को दिया गया है शेष किसने की नाम दर्ज किया जा रहे हैं इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद कोंच से डॉक्टर सविता पटेल, ने बताया की बच्चों में एनीमिया की कमी क्यो होती है और बच्चों से पूछा इसके बाद बच्चों को बताया की बच्चों में खून की कमी को एनीमिया कहा जाता है जो बच्चों में साफ सफाई एवं खान-पान का ध्यान ना रखने से एनीमिया होता है साथ ही अन्य स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देते हुए उन्होंने अपनी बात को समाप्त किया डॉक्टर सुरजीत सिंह, ने आयुष्मान कार्ड से संबंधित इलाज होने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ की भी के लक्ष्णो को बताया और सरकारी अस्पताल में होने वाली जांच एवं इलाज से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी अगले क्रम में पशुपालन विभाग से डॉक्टर सुरेश कनौजिया,, जीने पशुओ में अंतर बताया वह पशु जो व्यक्ति पालते हैं जैसे कुत्ता गाय भेस बकरी और उन्होंने यह भी बताया कि वह पक्षी जिन्हें आजादी से रहने का अधिकार है उन पर भी कोई उनकी माता मां से अलग नहीं कर सकता उन्हें अपने समुदाय में रहने का अधिकार है अगर कोई पक्षी फलता है तो उन पर केस दर्ज हो सकता हैअत्याचार अगर कोई करता है तो उस पर वह धारा लगेगी जो एक व्यक्ति के मरने से भी अधिक सजा एवं दंड दोनों होंगे भैंस बकरी पर कोई क्रुरता करता है तो वह कानून के दायरे में है पी एल बी स्नेशराजा राजा द्वारा लड़का लड़की में किसी प्रकार का भेद भाव नहीं होना चाहिए जैसे लड़को की पारिवारिस एवं शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है वैसे ही बेटियों की परिवरिस और शिक्षा पर सभी को ध्यान देना चाहिए इसके बाद पी एल बी जगपाल सिंह जी ने एससी एसटी एक्ट से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए साथ में कार्यक्रम का कुशल संचालन किया शिविर में बच्चों व बच्चों के अभिभाविक ने भारी संख्या में सहभागिता की शिविर में उपस्थित सहभागियों की नाम अशोक शुक्ला महाविद्यालय से रितु रावत, अतुल कुमार सोनी, शालिनी श्रीवास्तव, चिंतामणि, विनयकुमार अध्यापक पीएलवी स्नेश राजा, जगपालसिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow