पालिका की लापरवाही - नाला की सफाई न होने से मुहल्ले में भर रहा पानी
कोंच(जालौन) मुहल्ला पटेल नगर व्रजेश्वरी कालौनी निवासी कौशल किशोर पुत्र आनंद स्वरूप ने दिन शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र सौंपते हुए बताया कि हमारी कालौनी के पानी निकासी हेतु नदीगांव रोड विनायक विहार के सामने नाला बना हुआ है जो पॉलीथीन व कचड़ा से पटा हुआ है वहीं मंडी गेट पर इसी नाले में गिट्टी बालू बेचने वाले दुकानदारों का गिट्टी बालू भरा पड़ा है जिसके कारण हमारी कालौनी का पानी नाले से नहीं निकल पा रहा है और कालौनी में जल भराव हो रहा है कौशल किशोर ने एस डी एम से उक्त नाले की सम्पूर्ण सफाई कराए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?