पत्रकारों के कल्याण से जुड़ी 6 सूत्रीय राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन. डीएम को सौंपा
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई । पत्रकारों के कल्याण से जुड़ी मांगो के सम्बंध में बुधवार को छै सूत्रीय राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को कलेक्ट्रेट में सौंपा जिसमे सामूहिक मांगो के समाधान हेतु समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है । उक्त मांगो में प्रमुख रूप से बुजुर्ग पत्रकार जिन्होंने 60 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो उन्हे 15 हजार मासिक पेंशन की मांग की गई है जिससे वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण बिना किसी कठिनाई के कर सकें इसके अलावा पत्रकारों को देश की राजधानी दिल्ली प्रदेश की राजधानी लखनऊ व जिले के सरकारी अतिथि ग्रहों में ठहरने की सुविधा प्रदान करने का प्रभावी आदेश जारी किए जाए इसके साथ साथ सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारो को वॉल्वो सहित सरकारी वातानुकूलित बसों में निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाय। साथ ही जिले के सूचना विभाग को चार पहिया वाहन उपलब्ध हो ताकि समय समय पर स्थलीय भ्रमण पत्रकारों को विभाग करा सके । इसी के साथ पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए पत्रकार व प्रशासन समन्वय समिति का नियमित रूप से गठन कर शासनादेश के अनुरूप प्रत्येक तीसरे माह अनिवार्य रूप से बैठक आहूत हो।अंतिम मांग में पत्रकारों की सुरक्षा संबंधी प्रकरण को प्राथमिकता से निस्तारण के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित करें । यह ज्ञापन उपजा के संरक्षक मंडल एवं जिलाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी चांदनी सिंह को सौंपा गया जिसमे प्रमुख रूप से वरिष्ठ मान्यता प्राप्त के पी सिंह मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र त्रिपाठी मान्यता प्राप्त पत्रकार सुनील शर्मा मान्यता प्राप्त पत्रकार सुधीर त्रिपाठी मान्यता प्राप्त पत्रकार अजय श्रीवास्तव उपजा के जिलाध्यक्ष अचल शर्मा मौजूद रहे
What's Your Reaction?