उज्जवला योजना के तहत 8 महिलाओं को बांटे गए गैस सिलेंडर
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कुसमिलिया(जालौन) विकासखंड डकोर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमिलिया में प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना उज्जवला के तहत 8 महिलाओं को गैस सिलेंडर निशुल्क वितरण किए गए। ग्राम प्रधान कुसमिलिया चंद्रवती के के राजपूत ने सिलेंडर वितरित करते हुए बताया कि गरीब परिवार से संबंधित एक ऐसी व्यस्क महिला जिसके घर में एलपीजी कनैक्शन नही हो,वह उज्जवला योजना के अंतर्गत पात्र मानी जाती है।गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी ।योजना के वितरण क्रम के अनुसार आज ग्राम पंचायत कुसमिलिया में सिलेंडरों का वितरण किया जा रहा है। निशुल्क सिलेंडर प्राप्त करने बाली महिलाओं में देवकी पत्नी कृपाल राजपूत,उरई बाली पत्नी लालजी,निधि पुत्री गजराज विश्वकर्मा,रेखा पत्नी नरेंद्र,शकुंतला पत्नी रामजी,राधा पत्नी महेंद्र, राजेश्वरी पत्नी शशिकांत,निशा पत्नी चंद्रशेखर के चेहरे पर खुशी छलक पड़ी।इस अवसर दिवाकर राजपूत व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?