घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने कड़ी मशक्क़त के बाद किया बरामद

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन प्रेम में दीवानी बालिका प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी , परिवार बालो का मान मनोबल का दौर जारी ,कोतवाली जालौन सुढार से 4 मार्च 2024 को काल्पनिक नाम विजय लक्ष्मी अपनी प्रेमी रिशी पुत्र संतोष कुमार के साथ रफूचक्कर हो गई थी जिसका मुकदमा जालौन कोतवाली में पंजीकृत होने के उपरांत कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार के निर्देशन में की जा रही निरंतर छापामारी के दौरान आज गायब हुई बालिका को कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार एस आई राज कुमार पांडेय आदि पुलिस दल ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गायब बालिका को बरामद किया जिसे महिला पुलिस सुरक्षा में कोतवाली में लाया गया जहा प्रेम दीवानी बालिका अपने प्रेमी के पास जाने की जिद कर रही थी वही उसके परिवार जन मान मनोबल में लगे थे पुलिस ने कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी थी
What's Your Reaction?






