एसडीएम ने हाईवे अफसरों के साथ बालू परिवहन की हकीकत देखी
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) यमुना नदी के किनारे स्थित तरीबुलदा में बालू खदान के पट्टेधारकों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए प्रशासन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा हाईवे सड़क का निरीक्षण किया तथा संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विदित हो कि पिछले 6-7 वर्ष से कालपी नगर के मौजा मोहल्ला तरीबुल्दा में यमुना नदी के बालू खनन का व्यवसाय बंद चल रहा था। इस साल फिर से तरीबुलदा के यमुना नदी के खनन क्षेत्र में खनन विभाग के द्वारा पट्टा दिया गया है। पट्टा संचालक ने दुर्गा मंदिर हाईवे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी कानपुर साइड की सड़क में मनमाने तरीके से कट बना दिया है, अब इसी कट से होकर भारी वाहन बालू भरने के लिए खनन क्षेत्र में जाते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की कार्यदाई संस्था के एजीएम इंजी. गणेशन ने बताया कि हाईवे में गलत तरीके से कट बनाने की वजह से दुर्घटनाएं होनी की आशंका हो गई है। इसी प्रकार बालू लदे वाहनों को सर्विस मार्ग से कालपी नगर के फुलपावर चौराहा स्थित अंडरपास सर्विस रोड से नियम विरूद्ध तरीके से निकाला जा रहा है। जिससे गंदगी फैल रही है व दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ गई है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एजीएम इंजी. गणेशन की टीम के के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। मौके पर बालू घाट के संचालक को बुलाकर हिदायत दी कि नियम विरुद्ध तरीके से सर्विस लेन से बालू लदे वाहन ना निकाले जाए तथा हाइवे के कट से घुमाव वाले प्वाइंट में यातायात कर्मचारियों की तैनाती करके उचित इंतजाम किए जाए।
मालूम हो कि तरीबुलदा में खनन शुरू होते ही मामला सुर्खियों में बना हुआ था। विगत दिनों पुरानी कोतवाली के पास से ट्रक निकालने को लेकर मोहल्लेवासियों ने विरोध जताया था। अब हाइवे सड़क व सर्विस रोड को लेकर मामला गरमाने लगा है।
What's Your Reaction?