जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ सपा नेताओं ने जनसंपर्क करके लोकसभा चुनाव जीतने की बनाई रणनीति
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी(जालौन) लोकसभा के आगामी आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा कवायत तेज कर दी गई है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजहर बेग के साथ सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कालपी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं, शिक्षकों तथा अधिवक्ताओं से मुलाकात करके पार्टी की उपलब्धियों तथा योजनाओं के बारे में बताया।
नगर के मोहल्ला रावगंज स्थित वरिष्ठ सपा नेता जयवीर सिंह यादव एडवोकेट के आवास पर सपा के प्रमुख नेताओं विधानसभा अध्यक्ष विजय निस्वाह, नगर अध्यक्ष अजीत यादव कामदेव सिंह की मौजूदगी में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को अवगत कराया कि भाजपा की सरकार में किसान, मजदूर, गरीब, महिलाएं, बेरोजगारी से युवक बेहाल है। बढ़ती महंगाई तथा घटती आमदनी से जनता त्रस्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में बनाये गए एक्सप्रेस वे, मेट्रो, हाइवे, फ्लाई ओवर, मेडिकल कालेज, बिजली उत्पादन, डायल-100, एम्बुलेंस 108 सहित विभिन्न परियोजनाए शुरू कराई है। उन्होंने बताया कि अब सरकार का स्वरूप बदलना चाहिए तथा चुनाव में सपा के पक्ष में संकल्प लेकर ज्यादा से ज्यादा वोट दें। इस मौके पर अपूर्व शरद श्रीवास्तव एड. इस्लाम अहमद एड. इकबाल अहमद एड. सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा नेताओं ने आलमपुर, बड़ा बाजार, टरननगंज सहित विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क किया।
What's Your Reaction?