संपूर्ण समाधान दिवस पर ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रहीं मौजूद

Mar 16, 2024 - 18:27
 0  34
संपूर्ण समाधान दिवस पर ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रहीं मौजूद

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया 16 मार्च 2024। आज जनपद के संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले समस्या/शिकायती आवेदन पत्रों का गंभीरता पूर्वक परीक्षण करते हुए स्थलीय निरीक्षण करें और शासन की मंसानुरूप निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आख्या भी उपलब्ध कराएं जिससे उसका पुनः परीक्षण करते हुए अवगत भी कराया जा सके।

      जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने उपरोक्त निर्देश अजीतमल तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अवसर पर तहसील क्षेत्र के आने वाले शिकायतकर्ताओं के आवेदन प्राप्त कर समस्याओं को सुनते हुए उक्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का संज्ञान लेकर यदि आवश्यक हो तो टीम के साथ साथ पुलिस को भी साथ लेकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं और यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी पक्ष के साथ नियम विरुद्ध कार्य न हो और निस्तारण में पारदर्शिता भी दृष्टिगत हो। उन्होंने कहा कि सही निस्तारण के उपरांत प्रार्थी को अपनी शिकायत का अवसर बार-बार नहीं मिलेगा और वह निस्तारण से संतुष्ट भी रहेगा।

      संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र जमा किया जिसमें से 05 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रार्थिनी मालती देवी पत्नी स्वर्गीय श्री मोती सिंह ने आवेदन देकर अवगत कराया कि उनकी पुत्र/पुत्री का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज नहीं है कृपया दर्ज कराने का कष्ट करें। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी अजीतमल को निर्देश दिए कि प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध करायें। 

     संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, तहसीलदार जितेश , क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow