श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ, कलश यात्रा के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Dec 1, 2023 - 15:42
 0  34
श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ, कलश यात्रा के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

बिधूना औरैया।

जनपद की बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भाईपुर में महावीर सेना के तत्वावधान में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई ।

इस कथा में अचार्य सुशील देव शास्त्री द्वारा गणेश पूजन के साथ कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा भागवत पंडाल से ग्रामीण शंकर मंदिर एवं उत्तरी प्राचीन शिव मंदिर एवं शनि मंदिर वहां से गमा देवी मंदिर बाद में हनुमान मंदिर वहां से जीवाराम शंकर जी मंदिर होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर में पहुंची वहां से शंकर जी फूफा महाराज बगिया वाले मंदिर में यात्रा का समापन हुआ सरस कथा वाचक अचार्य सुशील देव शास्त्री ने कहा कि जहां पर भागवत कथा होती है वहां पर राम भक्त हनुमान सहित सभी देवी देवताओं का वास होता है बल्कि वहां पर राक्षसी प्रेत आत्माएं टिक नहीं पातीं, उन्होंने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने वालों को कष्ट तो मिलते ही हैं लेकिन बाद में परमधाम की भी प्राप्ति होती है अंत में आचार्य ने कहा कि भागवत कथा से मिलने वाले सभी लाभों के बारे में विस्तार से बताया इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक रंग लाल गुप्ता परीक्षित महेश चंद्र गुप्ता एवं महावीर सेना के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह सेंगर. जिला सचिव ओम नारायण गुप्ता . ब्लॉक अध्यक्ष करन सिंह सेंगर. धर्मजीत राठौर. सचिन गुप्ता. डॉ राम प्रकाश सिंह. बृजराज सिंह जादौन. महेश चंद्र गुप्ता. चंद्र प्रताप सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow