बहुचर्चित छौंक फर्जी बैनामा कांड में शामिल आरोपी युवक गिरफ्तार

Mar 16, 2024 - 19:53
 0  193
बहुचर्चित छौंक फर्जी बैनामा कांड में शामिल आरोपी युवक गिरफ्तार

 जिला संवाददाता के 0 के श्रीवास्तव 

 कालपी जालौन कालपी के निकटवर्ती ग्राम मौजा छौंक की जमीन को धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा कराये जाने की घटना में शामिल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बहुचर्चित घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद से डेढ़ दर्जन लोग इस मामले में जेल की हवा खा चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील कालपी के मौजा छौंक स्थित जमीन जो विद्यावती के नाम अभिलेखों में दर्ज थी। उस जमीन का बैनामा कराने के लिए नकली महिला छिद्दन पत्नी रघुवीर सिंह यादव निवासी ग्राम धमना उम्र 66 वर्ष का फर्जी आधार कार्ड विद्यावती के नाम से बनवाया गया था तथा 28 अगस्त 2023 को साजिश रचकर धोखाधड़ी कर कूटरचित ढंग से दस्तावेज तैयार कर महिला छिद्दन को विद्यावती के रूप में पेश कर फर्जी बैनामा करा कर करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक रकम की ठगी की गई थी।

 इस प्रकरण का मुकदमा कालपी कोतवाली में जुर्म धारा 419, 420, 467, 468, 471 तथा 120 बी आईपीसी के अंतर्गत दर्ज किया गया था। उक्त मामले की बिबेचना एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ द्वारा की जा रही है। एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ की टीम ने

फर्जी बैनामा कराने वाली जमीन की रकम को हड़पने में शामिल आरोपी विपिन कुमार पुत्र बिश्राम सिंह निवासी मोहल्ला रामचबूतरा कालपी हाल निवासी काशीराम कॉलोनी कालपी का नाम उजागर हुआ था। बीती शाम को मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ की टीम ने बाजार कालपी के बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा के पास घेराबंदी करके आरोपी विपिन कुमार को दबोच लिया व आवश्यक लिखापढ़ी करके विपिन कुमार का सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया गया है। इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने कहा कि जमीन की धोखाधड़ी से अर्जित की गई रकम को विपिन कुमार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी। विवेचना में यह तथ्य उजागर हुआ है कि आरोपी का इस मामले में संलिप्तता पाई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में डेढ़ दर्जन लोग जेल भेज दिये जा चुके हैं।

फोटो- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow