प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में दिया धरना, अपनी मांगों को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
जिला संवाददाता के0 के श्रीवास्तव जालौन
कालपी (जालौन) उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा विगत 15 फरवरी को पक्के कामों के भुगतान हेतु प्रदेश स्तर पर 400 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे। महेवा विकासखंड के मनरेगा कार्यों के 12 करोड़ 20 लाख रुपए के भुगतान के सापेक्ष मात्र 2 लाख 40 हजार रुपए का ही भुगतान हो पाया है। इस प्रकरण से आक्रोशित क्षेत्र के लगभग 4 दर्जन ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत का भुगतान रोककर ठेकेदारों के भुगतानों को प्राथमिकता दी जाती है। आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र चौहान की अगुवाई में ब्लॉक कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन विकासखंड अधिकारी को सौपा। मांग पत्र में क्षेत्र के लगभग चार दर्जन प्रधानों ने पक्के कार्यों के भुगतान को शीघ्र करवाने, मनरेगा के कच्चे कामों के 2 साल से बाधित भुगतान किए जाने, कच्चे एवं पक्के कामों का ए०एस० तत्काल करने एवं वित्तीय वर्ष 2023 -24 के पक्के कार्यों के प्रथम डोंगल लगाकर बिल डिलीट ना करने की चार सूत्रीय मांग की है। इस संबंध में संबंधित खंड विकास अधिकारी का कहना है कि भुगतान हेतु संभव प्रयास ब्लॉक स्तर पर किए गए थे। परंतु दुर्भाग्यवश भुगतान नहीं हो सका है। दिए गए ज्ञापन के चार सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा एवं निस्तारण का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
What's Your Reaction?