अपने चेहतो को सपा बैठक में ले जाने को लेकर नगर में आलोचनाओं का बाजार गर्म
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी समाजवादी पार्टी के नगर इकाई की आलोचनाओं का बाजार गर्म हो गई है वहीं सपा के छुटभैया नेताओं में खुशियां जम कर वरस रही है इसका असर कालपी नगर व विधानसभा सपा पार्टी के गलियारों में मायूसी का वातावरण पैदा कर रहा है जो कि यह पार्टी के हित के लिए ठीक साबित नहीं हो रहा है अपनी छवि बनाने के चक्कर में पार्टी की छवि धूलित कर रहे हैं यह आम लोगों में चर्चा है गौरतलब हो कि इसी माह की14तारीख को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी जिला नगर तथा ब्लाक स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सपा कार्यालय लखनऊ में आमंत्रित किया था जिसकी जुम्मेदारी जिला तथा नगर व्लाक के नेताओं को दी थी यह बैठक होने वाले लोकसभा चुनावों में सांसदी प्रत्यासी का चयन किये जाने को लेकर कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा कर टिकट फाइनल करना था वहां सूत्रों का कहना है कि झेत्र के नेता अपने अपने चेहतो को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलाने को कह कर छुटभैयाओ को लखनऊ ले गये वही इसकी भनक वरिष्ठ नेताओं को नहीं दी वहीं सूत्रों का कहना है कि टिकट दिलाने का दावा करके साथ में गये नेता का भरपूर पैसा भी खर्च कराया गया तथा वही दर्जन भर वरिष्ठ नेताओं को दर किनार कर दिया गया तो वहीं दो बड़े समुदाय के नेताओं को भी तबज्जो नहीं दी गई जो कि पार्टी के रीढ़ की हड्डी साबित होते रहे हैं तथा वड़ा वोट बैंक जुडता रहा है टिकट की चाहत को लेकर जाने वाले विना जनाधार अखिर मुंह की खानी पड़ी वहीं नारायण दास अहिरवार को टिकट होने से नगर व विधानसभा में सभी वर्ग समाज में ख़ुशी का माहौल है तो वहीं कुछ छुट भैया नेता लखनऊ में टिकट बदलने को लेकर कयास लगा रहे हैं यह हम नहीं कह रहे हैं पार्टी के नेताओं से छन कर आवाज की सुगवुगाहट सुनाई दे रही है तो वहीं सैल्फी नेता अपना कद बढ़ाने को लेकर आओ भगत में लगे हुए हैं वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में मायूसी छाई हुई है
What's Your Reaction?