जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

Jul 15, 2023 - 18:01
 0  90
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

समाधान दिवस में आई 140 शिकायतें मौके पर केवल चार का निस्तारण 

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने की। 

काफ़ी समय के बाद समाधान दिवस का आयोजन होने से फरियादियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली । जिसमें 140 शिकायती पत्र प्रस्तुत हुए। इनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण हो सका। अचानक कोई अर्जेंट काम आ जाने के कारण जिलाधिकारी ज्यादा देर तक समाधान दिवस में नहीं रुक सकी उन्हें वापस मुख्यालय जाना पड़ा ।

शनिवार को तहसील कालपी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह ने पीड़ित फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से समस्याओं का लेते हुए मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्वक तरीके से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया, जिससे फरियादियों को बार-बार परेशान होकर आना ना पड़े। यह बात जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने शिकायते सुनते हुए मौजूद सभी विभागाध्यक्षों से कही। वही प्रशांत शुक्ला की ओर से एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें कालपी के पुरातत्व से जुडी जमीन रंग महल पर अवैध कब्जे को खाली कराने की बात कही गई ।

फरियादियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्रों में ज्यादातर जल संस्थान, विद्युत विभाग, पुलिस प्रशासन तथा राजस्व से जुड़े कई प्रार्थना पत्र आए। जिन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वह मौके पर जाकर शिकायतों का गंभीरता से जल्द से जल्द निस्तारण कर उन्हें सूचित करें। यदि किसी भी अधिकारी की ओर से कार्य में उदासीनता दिखाई दी तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समाधान में उपस्थित उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार राजेश पाल,विभागाध्यक्ष में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक राजेश कुमार, अजय सिंह एसएचओ कदौरा, कुरील एसएचओ सिरसा कलार, आदर्श राज विद्युत विभाग, सभापति यादव जल विभाग, वेद प्रकाश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कालपी, चिकित्सा विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, सूचना विभाग,कालपी, आपूर्ति विभाग, खनिज विभाग, राजस्व विभाग,सहित जिले की सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow