मोहर्रम की मीटिंग में परम्पराओं के तहत जुलूस निकालने की बनी रणनीति

Jun 22, 2025 - 19:15
 0  64
मोहर्रम की मीटिंग में परम्पराओं के तहत जुलूस निकालने की बनी रणनीति

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी/जालौन आगामी सप्ताह शुरू होने वाले रंज एवं गम के प्रतीक त्योहार मोहर्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को ताजियादारो की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर परंपरागत तरीके से ताजिया एवं अलम के जुलूसों निकालने की रणनीति बनाई गई। 

कोतवाली कालपी के सभागार में दोपहर 3 बजे क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह की मौजूदगी तथा एसडीएम सुशील कुमार सिंह अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल ताजियेदारों से कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारियां हासिल की।उपजिलाधिकारी ने बताया कि 

कहा कि पुराने परंपरागत निर्धारित मार्गो से ताजियों का जुलूस निकल जाए। किसी भी नई परंपरा को क़ायम न करें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट न करें। शांति एवं सद्भावना से त्योहार को मना कर कालपी की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने में सभी लोग सहयोग करें। 

नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि त्योहार के अवसर पर रोशनी तथा सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जायेगी।क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे।

बैठक का संचालन करते हुए इंस्पेक्टर क्राइम मोहम्मद अशरफ ने कहा कि जुलूस के रुट का भ्रमण किया जायेगा। अगर कोई समस्या पैदा होती है तो उसे प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, विधुत विभाग के भूपेंद्र कुमार, रिंकू पोरवाल, नगर पालिका के जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार मौर्या, भगवताचार्य राम श्याम महाराज,कमर अहमद,शिव बालक सिंह, सुरेश वर्मा, हाजी हसीब मास्टर,ताजियेदारों 

हिदायत खान मुन्ना खां, नत्थू खलीफा,जमील खान, , इकबाल खान,सलीम अंसारी, पप्पू सभासद, दिनेश श्रीवास, तौहीद राईन, कपिल शुक्ला, निजाम खान आदि ताजियेदारों तथा आयोजको ने विचार व्यक्त किये।

 फोटो - शांति समिति की बैठक में ताजियेदारों के साथ अधिकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow