हस्त निर्मित कागज उद्यमियों को मुख्यमंत्री ने जीआई टैग प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय एमएस एसआई दिवस 2023 के अवसर पर लोक भवन में जीआई टैग से संबंध हुए बांदा महोबा जालौन समेत 11 ओडीओपी आदमियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इनमें जालौन जिले की कालपी को हैंडमेड पेपर,(हस्त निर्मित कागज उद्योग) जी आई टैग प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया कालपी के कागज उद्यमियों में पुरस्कार प्राप्त करने वालों में नरेंद्र कुमार, तिवारी हाजी सलीम, कुलदीप शुक्ल, को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा लखनऊ लोक भवन में यह पुरस्कार प्राप्त हुआ कालपी का इतिहास में यह पहला अवसर है कि किसी मुख्यमंत्री ने हस्त निर्मित कागज उद्योग के व्यापारियों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के इस सराहनीय कार्य के लिए कालपी नगर की जनता ने उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया नगरके कागज व्यवसायियों ने बताया है कि मुख्यमंत्री के इस हौसला अफजाई कार्यक्रम से कागज व्यापार को एक नई दिशा मिलेगी आने वाले समय में कागज व्यापार एक बार पुनः अपनी मजबूत स्थिति पर वापस लौटेगा मुख्यमंत्री से पुरस्कृत उधमी अपने आप को गौरवांत्तित महसूस कर रहे हैं
What's Your Reaction?