हाइवे पार कर रहे बच्चे दुर्घटनाओं को दे रहे दावत सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

Jul 31, 2023 - 18:12
 0  127
हाइवे पार कर रहे बच्चे दुर्घटनाओं को दे रहे दावत सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल

अमित गुप्ता 

संवाददाता 

कालपी जालौन सूबे की सरकार बच्चो को लेकर बड़े बड़े दावे करती है और नगर में बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । नगर में दुर्घटनाओं का शिलशिला एक बाजार किं तरह हो गया आए दिन किसी न किसी का सड़क पर एक्सीटेंट हो रहा है और उस एक्सीटेंट में कई लोगो की मौत भी हो जाती हैं जिम्मेदार आखिर क्यों है मौन।

झांसी कानपुर हाइवे कालपी में सड़क दुर्घटनाओं से नगर वासी इस समय काफी भयभीत हैं क्योंकि आए दिन किसी न किसी का सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन के द्वारा लोगो को कुचल दिया जा रहा है और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम नजर आ रहे हैं। वही आज दिनांक 31-7-2023 को नगर के सब्जी मंडी वाली रास्ते से आकर स्कूली बच्चे हाइवे पार कर करबला की तरफ जा रहे थे और वाहनों का आना जाना लगातार जारी था और बच्चे अपनी जान जौखम में डाल कर हाइवे पार कर रहे थे तभी उन बच्चो से पूछा गया कि क्या आप सभी लोग रोज इसी प्रकार से हाइवे पार कर स्कूल व घर जाते हो तो बच्चो ने कहा कि हम रोज हाइवे पार कर स्कूल व घर जाते हैं। अब सवाल यह उठता है की बच्चो के माता पिता बड़ी उम्मीद के साथ बच्चो को स्कूलों पहुंचाते हैं और ऊपर वाले से दुआ करते की हमारे बच्चे सही सलामत स्कूल से घर आए। बच्चो के माता पिता को क्या पता की हमारे बच्चे रोज अपनी जान जौखम में डाल कर स्कूल व घर आते हैं क्या हमारे बच्चे स्कूल व घर आते जाते समय सुरक्षित है यही बात बच्चो के माता पिता को आए दिन खाय जा रही है। नगर पालिका व शासन प्रशासन को इस बात पर गौर करना चाहिए की आज के बच्चे आने वाले समय के भविष्य है । 

दी दिन पहले भी करबला गेट से सब्जी मंडी को जाते समय हाइवे पार कर रहे नाबालिक बच्चे को किसी अज्ञात वाहन के द्वारा कुचल दिया गया था जिसकी मौके पर मौत हो गई थी और बच्चे के घर पर मातम छा गया था 

नगर में जबसे ओवर ब्रिज बना हे तब से सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों मौते हो चुकी है और जिम्मेदार आखिर क्यों है मौन। इन दुर्घटनाओं को शासन प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की जान न जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow