तालाब पट्टा धारक के साथ दवंग गाली गलौच कर करते हैं मारपीट

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासी उत्तम पुत्र बलराम रायकवार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए वताया कि ग्राम भेंड़ स्थित तालाब का मेरे नाम पट्टा दस साल की अवधि के लिए सरकार द्वारा करीब 34 हजार रुपये प्रति वर्ष के लिए दिया गया है जिसमें सिघाड़ा/मछली पालन की अनुमति प्रदान की गई है इस समय मैने मछली पालन शुरू किया तो ग्राम के ही निवासी राकेश शिवहरे व उनके पुत्र दोनों लोगों ने मुझे मछली पालन नहीं करने दिया और गाली गलौच करते हुए मेरी मारपीट कर दी और मैने तालाब की सफाई हेतु एस डी एम से अनुमति ली थी लेकिन न तो उक्त लोग तालाब से मछली निकालने दे रहे है न साफ सफाई करने दे रहे हैं और जब मैं मछली निकालता हूँ तो उक्त लोग जबरन मछली छुड़ा ले जाते है उत्तम ने सी ओ से समस्या का निदान कराए जाने की मांग की है जिस पर मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
What's Your Reaction?






