हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में मचा हड़कंप

कोंच(जालौन) कैलिया अंतर्गत ग्राम फुलैला में 25 वर्षीय युवक का शव खेत में खून में लथपथ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी घटना की सूचना पर एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के शरीर चोट के निशान होने से युवक की हत्या की आंशका जताए जा रही है।
ग्राम फुलैला निवासी 25 वर्षीय आदित्य उर्फ सोलंकी अहिरवार अपने ताऊ तुलसीराम के ग्राम भुआ थाना एट में घर पर पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहता था गुरुवार को वह परिवार सहित फुलैला आया हुआ था जहाँ पर उसकी माँ रमकली रह रही थी उन्ही को डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जाना था। परिजनों ने बताया कि शाम के समय आदित्य के मोबाइल पर किसी का फोन आया तो वह बाइक लेकर घर से चला गया। काफी समय बीत जाने के बाद उसके मोबाइल पर फोन किया तो आदित्य ने कुछ देर में आने की बात कही। जब काफी देर के बाद भी वापस घर नहीं लौटा तो फिर से उसके मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन इस बार फोन स्विच ऑफ था। परिजनों ने बताया कि अनहोनी की आशंका के चलते उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह जब उसकी खोजबीन की जा रही थी तभी ग्राम देवगाँव क्षेत्र के श्यामा गुप्ता के खेत के बाहर चकरोड पर उसकी बाइक खड़ी हुई दिखाई दी उक्त खेत में खड़ी सरसों की फ़सल के बीच में जाकर जब देखा तो वहाँ पर आदित्य का शव खून में लतपथ पड़ा हुआ था उसके सिर के पीछे हिस्से में चोट के निशान थे शव देखकर घर में कोहराम मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई सूचना पर पहुँची थानाध्यक्ष नीलम सिंह ने शव को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जहाँ पर एएसपी असीम चौधरी व सीओ उमेश कुमार पांडेय तथा फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की।
घटना स्थल पर नही मिला युवक सामान
मृतक आदित्य का मोबाइल फोन गायब मिला एएसपी ने परिजनों सहित ग्रामीणों से आवश्यक पूँछताछ की। उनका कहना है कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सीओ उमेश पांडेय का कहना है कि जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
What's Your Reaction?






