माहिल तालाब पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष जय मातेश्वरी समिति के तत्वाधान में समिति की संरक्षक अवनीश चंद द्विवेदी की माता जी स्वर्गीय त्रिवेणी देवी तथा समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित की बहन स्वर्गीय शशि प्रभात दुबे की स्मृति में स्थानीय माहिल तालाब पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रकाश द्विवेदी मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय डॉक्टर अंकुर शुक्ला डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह संरक्षक बाबुल महाराज अविनेद्र सिंह जादोन अशोक गुप्ता कोषाध्यक्ष बाबूराम कौशल संयोजक वीरेंद्र तिवारी आदि ने मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन किया इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत निरंजन का सभी ने शाल उड़ाकर तथा सम्मान पत्र भेंटकर के सम्मान किया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीप राज गुर्जर ने कहा कि हमें समाज के अच्छे ईमानदार और निष्ठावान लोगों को सम्मानित करते रहना चाहिए समिति के अध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने कहा कि यह जिम्मेदारी हमारे पिता समिति के संस्थापक स्वर्गीय पंडित शिवराम दीक्षित तथा पिता तुल्य राजेंद्र सिंह जादौन ने सोफी थी उसे मैं निर्वाह कर रहा हूं समाज के अच्छे लोगों का सम्मान निरंतर करता रहूंगा कवि सम्मेलन का शुभारंभ आगरा से आई गायत्री मिश्रा ने वाणी वंदना पढ़कर किया बाय से आए शायद महक ने पढ़ा रंग और नूर बरसता था कभी होली में रुचि वाजपेई ने मन से मैं माधुरी हो गई गीत पढ़कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी अलीगढ़ से आए वेद प्रकाश मणि ने कुछ बिसधर भी पल रहे हैं अब मेरे देश में पड़कर स्रोताओ को खूब हंसाया बामोर से आए हरनाथ सिंह ने हास्य व्यंग पढ़कर श्रोताओं की खूब तालियां बजवाई माया सिंह माया ने हो नेह का गुलाल वफाओं का रंग हो गीत पढ़कर सब श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया इसके अलावा यज्ञ त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा प्रियंका शर्मा प्रिया श्रीवास्तव दिव्यांग अनुज भदोरिया सफीकुर रहमान कश्ती महेश प्रजापति गिरधर खरे वीरेंद्र तिवारी आदि ने कविता पाठ किया.। कार्यक्रम का संचालन भिंड से आए सुनील त्रिपाठी निराला ने किया अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य राम प्रकाश द्विवेदी ने अध्यक्षीय उद्बोधन किया अंत में वरिष्ठ साहित्यकार के विनोद गौतम के आकस्मिक निधन पर सभी उपस्थित लोगों ने 2 मिनट मोन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार रेहान सिद्दीकी महेंद्र सिंह नगर पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?