सीएमएस से मुलाकात करने गये पत्रकार से डा. शिवेश वर्मा ने की अभ्रदता

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम सिहारी दाऊपुर के मामले की जानकारी लेने के लिए कुछ पत्रकार जिला अस्पताल उरई के सीएमएस डा. आनंद उपाध्याय से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे तो वहां पर सीएमएस मौजूद तो मौजूद नहीं थे मगर सीएमएस के अंदर मौजूद डा. शिवेश वर्मा मौजूद थे जिन्होंने अपनी दबंई के चलते पत्रकारों के साथ अभ्रदता तक कर डाली जबकि डा. शिवेश वर्मा से पत्रकारों का कोई लेना देना नहीं था वह तो एक मामले सीएमएस डा. आनंद उपाध्याय का बर्जन लेने के लिए गये थे। मामला यह था कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी निवासी बालकिशुन ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपते हुए जिला अस्पताल के सीएमएस पर कुछ आरोप लगाये थे इसी का स्पष्टी लेने के कुछ पत्रकार सीएमएस मिलने गये हुए थे। इस दौरान कार्यालय में सीएमएस डा. आनंद उपाध्याय तो मौजूद नहीं थे बल्कि वहां पर मौजूद जिला अस्पताल के दबंग चिकित्सक डा. शिवेश वर्मा अपना आपा खो बैठे और पत्रकारों से अभ्रदता तक कर बैठे जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
What's Your Reaction?






