स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट को कुश्ती के फाइनल मैच में अघोषित किये जाने पर कांग्रेजनों में दिखा आक्रोश
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) कुश्ती की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार खेल खेलते हुए कुश्ती के फाइनल मैच में पहुंच चुकी थी परंतु आज अचानक खबर आयी कि उन्हें मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।इस मामले को लेकर कांग्रेजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रर्दशन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष रेहान सिददीकी ने कहा कि उनका इस प्रकार मैच से अयोग्य घोषित होना उनके खिलाफ गहरी साजिश प्रतीत होती है।कांग्रेस शहर अध्यक्ष रेहान सिददीकी ने कहा कि राष्ट्रीय कुश्ती की जांबाज खिलाड़ी विनेश फोगाट के खिलाफ साजिश की जांच की जाये तथा देश में जो गोल्ड मेडल आने से अचानक रद्द हो गया इसकी पूरी जांच कर देश के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश किया जाये।कांग्रेजनों ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा कि साजिश की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये यदि दोषी है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाये जिससे भारत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फोगाट को न्याय मिल सके।इस मौके पर प्रमुख रूप से अशोक द्विवेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख,अयूब अंसारी, दिनेश वर्मा, मुन्ना गुप्ता, संतोष ठाकुर, गुलाब खां, शब्बीर अंसारी, राजकुमार पिपरिया, माईकल, नफीस पठान, शैलेंद्र ब्यास, करन सिंह श्रीवास, चौधरी श्यामसुन्दर, हाजी आला अंसारी,संजीव तिवारी सीटू, मैराज सिददीकी, हामिद खां आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?