फाग गायन कार्यक्रम के दौरान जमकर चली लाठियां,दो महिलाएं सहित छः लोग गम्भीररूप से घायल
कोंच(जालौन)- रेढ़र थाना अंतर्गत ग्राम भगवन्तपुरा में चल रहे होली पर्व पर फाग गायन कार्यक्रम में जमकर लाठी डंडे चले जिससे दो महिलाएं सहित छः लोग गम्भीररूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल किया गया। विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम भगवन्तपुरा में होली के बाद बुधबार की रात फाग गायन कार्यक्रम गांव के चौराहे पर चल रहा था सभी गायन मंडली गाजे बाजे लोकगीत नाच के बाद अपनी मस्ती में मस्त थे तभी गांव के कुछ लोग वहां से निकले और बीच में शोर शराबा करने लगे जिससे दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी और मामला लाठी डंडों तक आ पहुँचा जिससे एक ही परिवार के 77 वर्षीय सोमवती देवी 38 वर्षीय माया देवी 40 वर्षीय प्रमोद कुमार 35 वर्षीय बीरेन्द्र 42 वर्षीय गन्धर्भ सिंह तथा 33 वर्षीय बलबीर सिंह गम्भीररूप से घायल हो गए परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाये जहाँ उनकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया घटना की बाबत रेंढर थानाध्यक्ष का कहना है कि दो पक्षो में झगड़ा अवश्य हुआ है कुछ लोग घायल भी है लेकिन अभी तक उनके पास रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नही आयी है जब कि पीड़ित पक्ष की ओर से राम स्नेही का कहना है कि घटना के तुरन्त बाद पुलिस को सूचना देती थी।
What's Your Reaction?