पीएम मोदी के जन्मदिवस पर भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

कोंच (जालौन) नगर में दिन बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए नजर आए नगर में स्थित काली माता मंदिर व लंकेश्वर मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने यह स्वच्छता अभियान चलाया और पीएम मोदी के जन्मदिवस पर खुद हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों को साफ करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश देने का भी काम किया है।
आपको बता दे आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और जगह-जगह स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में धनुतालाब स्थित काली माता मंदिर एवं लंकेश्वर मंदिर पर भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों को साफ किया और यह स्वच्छता अभियान चलाया
है इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना स्वच्छ और स्वस्थ भारत है इस दिशा में प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेकर स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए उन्होंने कहा कि सफाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामाजिक और व्यक्तिगत दायित्व भी है।
इस मौके पर विधायक मूलचन्द्र निरंजन वे साथ भाजपा की नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सुशील दूरवार हिम्मत यादव नगर मंत्री अभुनव गलहोत ओपी कुशवाहा नगर मंत्री शिवसिंह कुशवाहा कोषाध्यक्ष अनिल कपूर मनीष सोनी अशोक गुर्जर दंगल यादव बादाम कुशवाहा शंभु दयाल सोनी नरेंद्र विश्वकर्मा अनित पटेल मधु सोनी इल्यास मकरानी हरीश सोनी प्रदीप वर्मा महेंद्र सोनी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






